panipat suicide

Haryana: बैंक मैनेजर ने जहर निगलकर जान दी, पिता से आखिरी समय में बचाने की गुहार लगाई

पानीपत

Haryana के Panipat के न्यू दलबीर नगर कॉलोनी में एक निजी बैंक के रिलेशनशिप मैनेजर सोनू (31) ने जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, सोनू की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।

मृतक के पिता और पत्नी के अनुसार, सोनू की पत्नी अक्सर मायके जाने की जिद करती थी, जिससे घरेलू विवाद हो जाता था। गुरुवार शाम को सोनू पत्नी के साथ कमरे में था जब उसने जहर निगल लिया। उसके भाई मोनू ने बताया कि सोनू ने अस्पताल जाते हुए पिता से कहा, “मैंने कहा था कि मुझे बचा लो, लेकिन किसी ने मेरी प्रॉब्लम नहीं समझी। मैं बहुत परेशान हो गया था।”

मोनू का कहना है कि शादी के बाद से ही सोनू के ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। उसकी पत्नी रितु अक्सर मायके जाने की जिद करती थी। घरेलू कलह के चलते सोनू ने जहर निगल कर आत्महत्या की है।

कानूनी कार्रवाई:

panipat6

पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया है। किला थाना प्रभारी SI महाबीर ने बताया कि घटना की जांच चल रही है और उन्होंने अभी तक किसी पर आरोप नहीं लगाए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। किला थाना प्रभारी SI महाबीर ने बताया है कि मामला संदिग्ध है। मृतक का नाम सोनू (31) है। उसकी शादी जनवरी 2019 में हुई थी। वह 2 बच्चों का पिता था और एक निजी बैंक में RM के पद पर कार्यरत था।

SI का कहना है कि गुरुवार शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। उसके पिता और पत्नी ने बताया है कि सोनू के आत्महत्या करने का कारण अज्ञात है। उन्होंने किसी पर आरोप भी नहीं लगाए।

परिवारिक स्थिति:

सोनू की शादी जनवरी 2019 में हुई थी और वह दो बच्चों का पिता था। उसके सहकर्मियों ने बताया कि उसे गोवा जाने का निमंत्रण मिला था, लेकिन घरेलू तनाव के कारण उसने आत्महत्या कर ली।

Read More News…..