Panipat : हुमाना पीपल टू पीपल इण्डिया(Humana People to People India) संस्था द्वारा संचालित एक्शन अगेंस्ट चाइल्ड लेबर व चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड पानीपत परियोजना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस(World Environment Day) अवसर पर स्वच्छता अभियान(Cleanliness drive) एवं पौधारोपण कार्यक्रम(tree plantation programme) किया गया।
बता दें कि अभियान की शुरूआत राजकीय मध्य विद्यालय वाधवाराम के प्रांगण से की गई। स्वच्छता के साथ -साथ समुदाय के लोगों को जागरूक भी किया गया। इस स्वच्छता अभियान में संस्था के साथ बाल अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्य व समुदाय के लोग भी भाग लिए। विद्यालय के आस-पास और विद्यालय के चारों तरफ सफाई की गई और लोगों को एक संदेश दिया कि प्लास्टिक का प्रयोग न करे और कूड़ा कचरा को जहां तहां न डाले। संस्था को सहयोग के लिए नगर निगम से सफाई के लिए सफाई कर्मी का सहयोग भी मिला और अभियान को सफलता पूर्वक किया गया।

इसके उपरांत बरसत रोड फैक्ट्री में चलाए जा रहे किडस कॉर्नर में भी पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में पूर्व मेयर अवनीत कौर ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया और पर्यावरण दिवस का संदेश दिया। इस अभियान में संस्था के सभी कर्मचारी, बाल अधिकार सुरक्षा समिति के सदस्य और समुदाय के लोग भी सामिल हुए। संस्था ने सभी को धन्यवाद दिया और अपील की स्कूल के आस-पास स्वक्षता रखे, पौधारोपण करें।


