हरियाणा के पानीपत में कुछ स्टूडेंट्स ने अपने ही टीचर पर हमला कर दिया। लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में टीचर ने कई छात्रों की शिकायत प्रिंसिपल को दी। इस बात से गुस्साए स्टूडेंट्स ने टीचर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। छात्रों ने टीचर को इतनी बेरहमी से मारा की उसे अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
बता दें कि मौके पर लोगों की भीड़ जुटती देख छात्र भाग गए। छात्रों के हाथों में तलवारें और चाकू थे। टीचर ने छात्रों के खिलाफ इसराना थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला यह था कि कुछ छात्रों ने एक लड़की से छेड़छाड़ की और उसके चाचा के साथ मारपीट की। मामला प्रिंसिपल के दफ्तर तक पहुंचा। प्रिंसिपल ने छात्रों की पहचान करने की ड्यूटी लगाई थी। छात्रों की पहचान करने के बाद उन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रिंसिपल के दफ्तर में जमा कर दी। इसके बाद गुस्साए छात्रों ने टीचर पर हमला कर दिया। टीचर की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है, जो आईटीआई पानीपत में अनुदेशक ( इंस्ट्रक्टर) के पद पर कार्यरत है।
पीड़ित ने बताया कि मैंने उन हमलावरों को पहचान लिया। यह सभी छात्र ITI के ही थे। जिसमें एक छात्र नवीन पुत्र नरेश गांव पावटी सुमित व साहिल था, एक अन्य की पहचान नहीं हो सकी। बस अड्डे पर जमा भीड़ देखकर चारों युवक भाग खड़े हुए।