अमित शाह

महाराष्ट्र चुनाव: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, किसानों-महिलाओं और युवाओं के लिए खोला पिटारा

देश राजनीति विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज बीजेपी का घोषणा पत्र जारी किया है। घोषणा पत्र में मुख्य फोकस किसानों, महिलाओं और युवाओं पर रखा गया है। किसानों-महिलाओं और युवाओं के लिए BJP ने पिटारा खोला है। इस पत्र में किसानों के कर्ज माफी, महिलाओं को हर माह 2100रुपये देने से लेकर युवाओं को 25 लाख नौकरियां देने की घोषणा की गई है।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1500 रुपए से 2100 रुपए किया जाएगा। इसके अलावा इसमें महाराष्ट्र के किसानों की कर्जमाफी का वादा भी किया गया है। इसमें ये भी कहा गया है कि सोयाबीन के किसानों के लिए कई बड़ी योजनाएं लाएंगे।

घोषणापत्र में किसानों के लिए भावांतर योजना, SC/ST/OBC को बिना ब्याज 15 लाख लोन, 50 लाख लखपति दीदी बनाने की योजना, सोयाबीन के लिए 6000 MSP और मुफ्त राशन स्कीम में इजाफा का वादा किया गया है।

डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि हमने 25 लाख नौकरियां देने, महाराष्ट्र के पूर्ण विकास, किसानों के लिए भावांतर योजना, कर्जमाफी, स्किल सेंटर्स और महिलाओं को 2100 रुपए देने का संकल्प लिया है। इस दौरान शाह ने महाविकास अघाड़ी पर भी निशाना साधा और ये भी कहा कि अघाड़ी की सारी योजनाएं सत्ता के लिए हैं।

जानिए किन मुद्दों पर दिया अमित शाह ने बयान

  • महाराष्ट्र पुनरोत्थान: अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई। गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी ने यहीं से किया। समाजिक क्रांति की शुरुआत यहीं से हुई। हमारे संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता का प्रतिबिम्ब है। किसानों का सम्मान, गरीबों का कल्याण, महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने, विरासत का पुनरोत्थान करने का संकल्प आज महायुति ने लिया है।”
  • कश्मीर चुनाव: शाह ने कहा- आज अंबेडकर जी की भूमि पर मैं खड़ा हूं। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की धरती पर भारत के संविधान के तहत मुख्यमंत्री ने शपथ ली है। 370 हटने के बाद यह चुनाव हुआ। देश को इस पर नाज है।
  • राहुल गांधी और सावरकर: गृह मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता से कहता हूं कि आप लगातार तीसरी बार महायुति की सरकार को अपना जनादेश दीजिए। क्या कांग्रेस का कोई नेता वीर सावरकर का नाम ले ले। क्या कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की तारीफ कर सकता है? राहुल गांधी वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलकर दिखा दें।
  • कांग्रेस के वादे: शाह बोले, “मैं कहता हूं कि कांग्रेस वादे करे तो सोच-समझकर करे, क्योंकि ये वादा पूरा नहीं करते और जवाब मुझे देना पड़ता है। तेलंगाना, हिमाचल इसके उदाहरण है। इनके वादों की विश्वसनीयता पाताल से नीचे चली गई है।
  • उलेमाओं की आरक्षण की मांग: गृह मंत्री ने कहा, “उलेमाओें ने कांग्रेस ने मांग की है कि माइनॉरिटी को आरक्षण दें और कांग्रेस के नेता नाना पटोले ने इसे स्वीकृति दी है। क्या आप लोग कांग्रेस के मंसूबे के साथ सहमत हैं। क्या पिछड़ों, एससी-एसटी का आरक्षण लेकर मुस्लिमों को दिया जाए, आप सहमत हैं। हमारे संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाता है।
  • उद्धव ठाकरे का स्टैंड: उन्होंने कहा, “उद्धव ठाकरे को भी कुछ याद कराने आया हूं। आप कहां बैठेंगे इसका फैसला आप ही कीजिए। कहां बैठे हैं, वो जगह 370 हटाने का विरोध करने वालों की जगह है। आप राम जन्मभूमि का विरोध करने वालों के साथ हैं, आप सावरकर का विरोध करने वालों, CAA-UCC का विरोध करने वालों के साथ हैं।”
  • वक्फ बिल: वे बोले, “मोदी जी वक्फ बोर्ड में सुधार का बिल लेकर आए हैं। इसका परिणाम देखिए। कर्नाटक के गांव के गांव में मंदिर, खेत, जमीन, घर वक्फ की संपत्ति घोषित किए गए हैं। इसीलिए हम वक्फ बिल लेकर आए हैं। हम महाराष्ट्र को चेतावनी देना चाहते हैं कि अगर कांग्रेस और उनका गठबंधन आया तो यहां भी वक्फ आपकी संपत्तियों को अपना घोषित कर देगा।”

अन्य खबरें पढ़ें….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *