Organization of one day training

Biholi में स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) राजकीय प्राथमिक पाठशाला Biholi (16476 ) में स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर के दौरान स्कूल मुखिया सुरेंद्र राठी ने कहा कि सभी एसएमसी सदस्यों का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वो अनुपस्थित बच्चों के अभिभावकों से मिलकर उनको स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि एसएमसी के सभी सदस्य स्कूल विकास के लिए अहम भूमिका निभाकर स्कूलों को प्रगति की ओर ले जा सकते हैं। एबीआरसी रेनू ने कहा कि सभी एसएमसी सदस्य अपने गांव व आसपास की रिहायशी बस्ती के सदस्यों से मिलकर ड्रॉप आउट व नॉन स्टार्टर बच्चों को अधिक से अधिक स्कूल में दाखिल करवाएं ताकि उनके भविष्य को सुधारा जा सके।
उन्होंने कहा कि सभी एसएमसी सदस्य स्कूलों में जाकर बच्चों की पढ़ाई के स्तर बारे व भौतिक सुविधाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं । एसएमसी प्रधान व सदस्य स्कूलों में अनुदान के बारे में जानकारी लेकर ही कार्य करवाए ताकि अच्छे से अच्छे कार्य हो सके। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को विध्यांचल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है जिससे स्कूलों को अधिक से अधिक फायदा मिल सके। इस अवसर पर इंदु, बिशु, प्रधान दिलबाग,गीता,राखी, सरोज, एबीआरसी व रेनू उपस्थित थे।

अन्य खबरें..