बाबा श्याम सेवा समिति द्वारा आज प्राचीन श्री देवी मन्दिर से चुलकाना धाम बाबा श्याम के दर्शन के लिए बस रवाना की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुनाल जैन समाजसेवी महावीर मारबल्स पानीपत द्वारा नारियल फोड़कर विधित रूप से बस को रवाना किया गया।
उल्लेखनीय है कि बाबा श्याम सेवा समिति रजि द्वारा हर महीने की चान्दन की द्वादशी को सभी श्याम भक्तो को निशुल्क दर्शन करवाती है। जिसमें संस्था द्वारा आना-जाना खाना निशुल्क दिया जाता है। इस अवसर पर श्याम भक्तों में हरियाणा संघ के अध्यक्ष विनोद पंचाल व मोहनलाल, धमेन्द्र ईशा, गोबिंद सैनी, अजय ठाकुर, राजिंद्रर पोल, संस्था के वकील ललित मितल, समिति अध्यक्ष पवन कंसल व संस्था के सभी सदस्य व सेवादार मौके पर सेवा के लिए मौके पर पहुंचे। संस्था आए हुए सभी श्याम भक्तों व शासन का आभार प्रकट किया।