panipat-jameen bechne ka jansa de lgaya 25 lakh ka chuna betiyo ke naam ki bhumi 3 ekad bhumi ka likhwaya tha byana

Panipat : जमीन बेचने का झांसा दे लगाया 25 लाख का चूना, बेटियों के नाम की भूमि, 3 एकड़ भूमि का लिखवाया था बयाना

पानीपत बड़ी ख़बर

हरियाणा के पानीपत जिले के एक व्यक्ति ने अपने दामाद और 2 बेटियों के साथ मिलकर सोनीपत के एक व्यक्ति को 25 लाख का चूना लगा दिया। इन्होंने 25 लाख रुपए एडवांस लेकर 3 एकड़ जमीन का बयाना लिखवाया था। बाद में बेचने वाले ने अपनी बेटियों के नाम जमीन की ट्रांसफर डीड करवा दी।

 पानीपत जिले के एक व्यक्ति ने अपने दामाद और 2 बेटियों के साथ मिलकर सोनीपत के एक व्यक्ति को 25 लाख का चूना लगा दिया। इन्होंने 25 लाख रुपए एडवांस लेकर 3 एकड़ जमीन का बयाना लिखवाया था। बाद में बेचने वाले ने अपनी बेटियों के नाम जमीन की ट्रांसफर डीड करवा दी। 25 लाख का बयाना दे चुके व्यक्ति ने इसका विरोध किया तो आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

62 लाख 50 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी थी जमीन
पुलिस को दी शिकायत में संजीव कुमार ने बताया कि वह गांव चटिया, जिला सोनीपत का रहने वाला है। उसने अपनी फर्म आर्या एसोशिएट द्वारा 3 एकड़ जमीन गांव नांगल खेड़ी में एग्रीमेंट सेल के तहत पूर्थी सिंह निवासी गांव नांगल खेड़ी, पानीपत से खरीदी थी। इसके लिए 25 लाख रुपए ब्याना दिया गया था। यह जमीन 62 लाख 50 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदी थी। इसकी रजिस्ट्री का समय 9 जून 2024 तक था। जमीन का सौदा तय करने के दौरान पूर्थी की बेटियां और दामाद भी मौजूद थे।

गलत करने की बात कहने पर दी जान से मारने की धमकी

संजीव ने बताया कि 3 जुलाई को उसके जानकार का फोन आया, जिसने बताया कि जिस 3 एकड़ जमीन का सौदा तय किया गया था, उसे पूर्थी सिंह अपनी बेटी सरिता व गीता के नाम ट्रांसफर डीड करवा रहा है। सूचना मिलने पर वह तुरंत पानीपत पहुंचा। जहां वह पूर्थी सिंह, उसका दामाद अनिल व बेटियां सरिता और गीता से मिला। संजीव ने कहा कि वे इस तरह गलत कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। बदमाशों की धमकी दी, तो संजीव वहां से डर कर चला गया। उसने तहसील से उपरोक्त रिकॉर्ड निकलवाया, तो 3 जुलाई 2023 को सरिता व गीता के नाम तहसीलदार पानीपत के सामने झूठे तथ्य डीड में लिखकर कि उसने जमीन का किसी के साथ कोई इकरारनामा नहीं किया है और अपनी लड़कियों के नाम ट्रांसफर करवा दी। आरोपियों ने उससे 25 लाख रुपए ठग लिए।