32वां फ्री मेडिकल पाल धर्मशाला जसबीर कॉलोनी नूरवाला पानीपत में श्री राधा कृष्ण गौशाला व चिकित्सालय द्वारा स्वास्थ्य जांच कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन संजीव जैन जी के नेतृव में किया गया। जिसमे डॉ. महावीर गुप्ता, डॉ. प्रीति, डॉ. परविंद्र, डॉ. महिमा ने लगभग 220 मरीजो की जांच की।
कैंप में मरीजो को फ्री दवाईयां भी दी गई। लोगो मे कैंप को लेकर भारी उत्साह था, शिविर में लोगों के स्वास्थ की जांच के साथ ही उनके लिए जरूरी परामर्श दिए गए। डॉ. महावीर ने बताया कि आज कल लोगों में रक्तचाप और मधुमेह की बीमारी आम है, इसलिए उनके लिए संतुलित डाइट बहुत जरुरी है।
संजीव जैन ने बताया कि आगे भी इस तरह से कैंप लगते रहेंगे। इस मौके पर संजीव जैन, राजीव जैन, वीरेंद्र शर्मा, पुनीत जैन, दिनेश खुराना, सुरभी शर्मा, अनिल जैन, मनोज जैन, किरन, चतर सिंह आदि मौजूद रहे।