Delhi Public School Panipat City

Delhi Public School पानीपत सिटी के Students ने  दिया धरती को हरा-भरा रखने का संदेश(Message)

पानीपत

समालखा, (अशोक शर्मा) : दिल्ली पब्लिक स्कूल(Delhi Public School) पानीपत सिटी में दिनांक 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) के उपलक्ष्य में एक विशेष सभा का आयोजन किया गया I जिसमें विद्यालय के सभी छात्रों(Students) ने बढ़-चढ़कर भाग लिया I सभा का शुभारंभ कक्षा 12वीं के छात्रों ने समूह गायन के माध्यम से किया। वहीं विद्यार्थियों ने धरती को हरा-भरा रखने का संदेश(Message) दिया।

इसके अंतर्गत विद्यालय में कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपनी कविताओं, विचारों, चित्रों एवं कलाकृतियों के माध्यम से धरती को हरा भरा रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने छात्रों से पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलवाई। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण के कारण आज पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में है। इसके संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे। उन्होंने छात्रों को बिजली, पानी और वृक्षों आदि को बचाकर धरती को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रेरित किया।

Delhi Public School Panipat City -  2

रोहणी दहिया ने कहा मनुष्य सहित प्रत्येक जीवित प्राणी पर्यावरण के स्वास्थ्य से सीधे प्रभावित होता है। अपनी धरती मां की रक्षा करके हम अपना और आने वाली पीढ़ियों का ख्याल रख रहे हैं, तो मेरे प्यारे बच्चों आइए आज और हर दिन अपने ग्रह की रक्षा करें। आइए मिलकर एक टिकाऊ और संतुलित भविष्य बनाएं।

Whatsapp Channel Join

Delhi Public School Panipat City - 3

अन्य खबरें