ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने पदक जीतकर किया Academy का नाम रोशन

पानीपत

समालखा, (अशोक शर्मा) : 26 अगस्त को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक में सम्पन हुई क्वान की दो ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में एनएस स्पोर्टस एकेडमी हथवाला रोड के खिलाड़ी 50 किलोग्राम श्रेणी में गर्वित मिश्रा ने स्वर्ण पदक, 25 किलोग्राम श्रेणी में लक्ष्य स्वर्ण ने पदक तथा 17 किलोग्राम श्रेणी में रेहांश ने रजत पदक प्राप्त किया है।

ज्ञात हो इससे पहले भी गर्वित मिश्रा ने चंडीगढ़ में 27 जून को ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था। समालखा पहुंचने पर नगर के वरिष्ठ नागरिकों तथा खेल प्रेमियों ने इन्हें बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में ये बच्चे समालखा तथा देश का नाम रोशन करेंगे। कोच सुरेंद्र सैनी जो निरंतर अपनी प्रतिभा के द्वारा एकेडमी के सभी बच्चों को रिहर्सल करवाते हैं। जिसका नतीजा है कि एकेडमी के छात्र अपने बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाकर मेडल हासिल करते हैं। ताइकांडो में अपनी प्रतिभा द्वारा मेडल लाने का पूरा श्रेय ग्रवित मिश्रा व लक्ष्य अपने माता-पिता के अलावा अपने एकेडमी कोच सुरेंद्र सैनी को देते हैं।