Panipat में सीआईए थ्री पुलिस टीम ने नवाकोट गुरूद्वारा के पास नाले के नजदीक एक युवक को चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप निवासी चांदी लाखन माजरा रोहतक के रूप में हुई। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम को सोमवार देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान गुप्त सूचना मिली की नवाकोट गुरूद्वारा के पास नाला के नजदीक एक संदिग्ध किस्म का युवक स्पलेंडर बाइक पर सवार होकर घूम रहा है।
बाइक चोरी की होने की संभावना है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संदीप पुत्र गुलाब निवासी चांदी लाखन माजरा रोहतक के रूप में बताई। बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। बाइक का इंजन व चैसिस नंबर चेक किया तो नंबर मिटा हुआ था। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि 30 जून को इसने मित्तल मैगा मॉल के बाहर से बाईक चोरी की थी और बाद में चैसिस नंबर मिटाया दिया था।
आईपीसी की धारा 201 के तहत मामला दर्ज
बाइक चोरी की वारदात थाना चांदनी बाग में धर्मेंद्र पुत्र किशोर निवासी उग्राखेड़ी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपी को बाइक चलाने का शौक है इसलिए आरोपी ने बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपी से चोरी की बाइक बरामद कर आईपीसी की धारा 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।