Seventh accused arrested in the case of murder of a youth

Panipat : युवक की हत्या करने मामले में सातवां आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने Court पेश कर भेजा जेल

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

समालखा चौकी पुलिस ने जौरासी रोड पर गणेश कॉलोनी में बागवाला मोहल्ला निवासी रविंद्र उर्फ बिल्लू (20) की हत्या मामले में सातवें आरोपी रोहित उर्फ मंगू निवासी नैना ततारपुल हाल कुमासपुर सोनीपत को वीरवार देर शाम समालखा बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया।

समालखा चौकी इंचाई एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि पुलिस ने गहनता से पूछताछ करने के आरोपी रोहित उर्फ मंगू शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। मामलें में पहले पकड़े जा चुके 6 आरोपी मोहित निवासी महावटी, राहुल व रोहित निवासी डांग खुर्द, मोहित व हरिश निवासी बलियाली व नवीन निवासी सांगवान भिवानी से वारदात में प्रयुक्त ईट बरामद कर रिमांड आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत जेल भेजा जा चुका है। समालखा चौकी इंचार्ज एएसआई वीरेंद्र ने बताया कि समालखा चौकी में धर्मबीर पुत्र रामकुमार निवासी बागवाला मोहल्ला समालखा ने शिकायत देकर बताया था कि उसका छोटा लड़का रविंद्र उर्फ बिल्लु 20 उसके साथ सब्जी की रेहड़ी पर काम करता है। बेटे से बाग वाला मोहल्ला निवासी मोना, चुलकाना निवासी शिवम उर्फ शुभम, गणेश कालोनी निवासी दिपांशु व भिवानी निवासी मोहित रंजिश रखते थे। पहले भी कई बार रहेड़ी पर आकर धमकी देकर गए थे।

9 फरवरी को रविंद्र को मोना घर से बुलाकर ले गया था। देर रात उन्हें सूचना मिली रविंद्र की जोरासी रोड पर गणेश कालोनी में चोट मारकर हत्या कर दी गई है। वह मौके पर गया तो मौना की बाइक टूटी पड़ी थी। आस-पास लगे सीसीटीवी केमरा चैक किए तो दिपांशु उर्फ काला के मकान में शिवम उर्फ शुभम, मोहित व इनका दोस्त, मंगू, वंशु व तीन अन्य लड़के रात के समय रूके थे। उनके साथ रीतू व संतोष उर्फ बबली भी साथ में पाए गए है। सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद मिली। आरोपियों ने तेजधार हथियार व लाठी डंडो से वार कर उसके बेटे रविंद्र उर्फ बिल्लू की हत्या की है। शिकायत पर थाना समालखा में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *