Black flags shown to Union Minister in Haryana

Haryana में केंद्रीय मंत्री को दिखाए काले झंडे, Faridabad में समाजसेवी ने कृष्णपाल गुर्जर का जताया विरोध, Police ने हिरासत में लिया

फरीदाबाद बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के जिला फरीदाबाद में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को काले झंडे दिखाने का मामला सामने आया है। फरीदाबाद की एनआईटी विधानसभा में समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को काले झंडे दिखाकर उनका विरोध जताया। इस दौरान अभिषेक गोस्वामी ने स्थानीय समस्याओं को लेकर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर शुक्रवार को फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के वार्ड नंबर 8 में 1 करोड़ 25 लाख रुपये के विकास कार्य का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान जब वह लोगों को संबोधित करने लगे तो अचानक समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी वहां पहुंचे और केंद्रीय मंत्री के सामने काले झंडे लहराना शुरू कर दिया। इस दौरान समाजसेवी ने कृष्णपाल गुर्जर मुर्दाबाद के नारे भी लगाएं।

काला 2

वहीं केंद्रीय मंत्री के विरोध को देखते हुए स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस तुरंत अभिषेक गोस्वामी को हिरासत में लेकर थाने में ले गई। इस दौरान समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनआईटी विधानसभा में रहने वाले लोग आज गंदगी, सीवर ऑवरफ्लो, टूटी सड़कों से जूझ रहे हैं।

काला 1

उन्होंने कहा कि शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, इसीलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के सामने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध किया।

काला 3

अभिषेक गोस्वामी ने कहा कि एनआईटी विधानसभा में आज तक कोई एक अच्छा विकास कार्य नहीं करवाया गया है। चुनाव आते ही नेता वोट मांगने के लिए आ जाते हैं। इसके बाद लोगों की समस्याओं की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जाता। ऐसे में एनआईटी विधानसभा के सभी लोगों को नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है, जबकि सरकार के नुमाइंदों को लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना चाहिए।

काला 4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *