Copy of Copy of Add a heading10

बृजभूषण के दादरी आगमन का विरोध तेज, किसान संगठनों ने कार्यक्रम रद्द करने की उठाई मांग

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

➤ विनेश फोगाट के गृह जिले दादरी में बृजभूषण के कार्यक्रम का विरोध शुरू

➤ किसान व खाप संगठनों ने जनप्रतिनिधियों को दी चेतावनी

➤ सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बुलाए गए हैं बृजभूषण शरण सिंह


चरखी दादरी जिले में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के आगमन को लेकर विरोध तेज हो गया है। यह विरोध उस कार्यक्रम के चलते शुरू हुआ है, जो 6 जुलाई को गांव बौंद कलां में आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अंडर-17 एशियन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान रचना परमार उर्फ भंभो को सम्मानित किया जाना है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बृजभूषण सिंह को बुलाया गया है, साथ ही भिवानी-महेन्द्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह और दादरी विधायक सुनील सांगवान को भी आमंत्रित किया गया है। इस सूचना के सामने आते ही किसान संगठनों, महिला अधिकार संगठनों और खाप पंचायतों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है।

एमएसपी गारंटी कानून मोर्चा के प्रदेश संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता जगबीर घसौला ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह जिला विनेश फोगाट का गृह जिला है, जिन्होंने बृजभूषण के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में उनके आरोपी को सम्मान समारोह में बुलाना जनभावनाओं का सीधा अपमान है। उन्होंने कहा कि यदि यह कार्यक्रम नहीं रोका गया तो शांति भंग होने की स्थिति पैदा हो सकती है।

Whatsapp Channel Join

विरोध कर रहे संगठनों ने सांसद और विधायक से भी इस कार्यक्रम में न जाने की अपील की है और चेतावनी दी है कि अगर वे शिरकत करते हैं, तो उन्हें भविष्य में इसके गंभीर राजनीतिक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

सोशल मीडिया पर भी “बृजभूषण माफी मांगो” जैसे संदेश वायरल हो रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि अगर बृजभूषण को दादरी आना है तो पहले विनेश फोगाट और अन्य महिला पहलवानों से माफी मांगनी चाहिए।

कुल मिलाकर बृजभूषण के कार्यक्रम में शामिल होने की योजना पर गहरा सवाल खड़ा हो गया है। आने वाले 48 घंटे इस कार्यक्रम के भविष्य को तय करेंगे।