पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने लगाई एचएसएससी की परीक्षा पर रोक

पंचकुला हरियाणा

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रदेश के 5 जिलों शनिवार एवं रविवार को परीक्षार्थियों की परीक्षा का आयोजन किया जाना था, जिसे के लिए प्रदेश के 5 जिलों में हर प्रकार की तैयारियों को भी पूरा कर लिया गया था, परंतु शुक्रवार को दोपहर के समय पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा पर रोक लगा दी गई है।

इस दौरान हाईकोर्ट द्वारा सीड सर्टिफिकेशन ऑफिसर और माइनिंग इंस्पैक्टर की भर्ती प्रक्रिया अगले आदेश आने तक रोक लगा दी है। कोर्ट के आदेशोनुसार आयोग इन पदों को छोड़कर अन्य पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी रख सकता है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा शनिवार और रविवार को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि आयोग ने मेरिट लिस्ट तय करते समय न तो तथ्यों की जांच की है और न ही पोस्ट वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की है। इससे उम्मीदवार को यह नहीं पता लग पा रहा कि वह किस पद के योग्य हैं। हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग को दोबारा मेरिट लिस्ट बनाकर परीक्षा आयोजित करने को कहा है। मामले में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि अभी कोर्ट का आदेश नहीं मिला है, आदेश मिलते ही परीक्षा पर निर्णय लिया जाएगा।

सीड सर्टीफिकेशन ऑफिसर और माइनिंग इंस्पैक्टर के पदों को नहीं किया था शामिल

बता दें कि सरकार की ओर से रजिस्टेशन प्रारंभ कर परीक्षा का आयोजन किया। इस दौरान जिन पदों को भरने का फैसला लिया गया, उनमें सीड सर्टीफिकेशन ऑफिसर और माइनिंग इंस्पैक्टर के पदों को शामिल नहीं किया गया था। याचिकाकर्ता संबंधित विभाग में कॉन्टैक्ट बेस पर कार्यरत थे और इन पदों के विज्ञापन में न होने के चलते उन्होंने पंजीकरण के बाद परीक्षा नहीं दी थी।

आयोग ने सीईटी के आधार पर उनको भरने का निर्णय लिया, एससीओ के 33 और माइनिंग इंस्पैक्टर के 74 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया। आयोग की ओर से परीक्षा को लेकर विज्ञापन जारी किया, परंतु सीड सर्टीफिकेशन ऑफिसर और माइनिंग इंस्पैक्टर पदों पर भर्ती का जिक्र नहीं था।

इसके कारण वे इन पदों के लिए परीक्षा देने से वंचित रह गए। यदि इन पदों के लिए विज्ञापन जारी होता, तो वे नवम्बर 2022 में इस परीक्षा को अवश्य देते। सरकार की ओर से यह साफ किया गया था कि ग्रुप सी और ग्रुप डी के सभी पदों को सीईटी जरिये ही भरा जाएगा।

वेबसाइट में तकनीकी खराबी

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट में तकनीकी खराबी आ रही है, जिसके कारण ग्रुप-57 का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है। वहीं आयोग ने 32 हजार पदों के लिए सीईटी पाउआउट परीक्षार्थियों की कल से स्क्रीनिंग परीक्षा की तैयारी कर ली है, ऐेसे में परीक्षार्थियों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। फिल्हाल आयोग की ओर से इंजीनियरों से तकनीकी खराबी को दूर करवाने का आश्वासन दिया जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक ही खराबी को दूर किया जाएगा।

प्रदेश के इन जिलों में होनी थी परीक्षा

प्रदेश के 5 जिलों पंचकुला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत और हिसार में ग्रुप-56 और 57 के तहत विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जानी है। इस परीक्षा के लिए परिवहन विभाग को परीक्षार्थियों को निकटतम उपमंडल या जिला स्तरीय बस स्टैंड से परीक्षा केंद्र के उपमंडल या जिला स्तरीय बस स्टैंड तक ले जाने और वापस लाने की जिम्मेदारी दी गई है। संबंधित महाप्रबंधक द्वारा परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक ले जाने एवं वापस लाने की व्यवस्था की गई थी।