हरियाणा के जिला सोनीपत में सबसे पुरानी और बड़ी द सोनीपत हिंदू एजुकेशन एंड चैरिटेबल सोसाइटी को लंबे समय बाद आखिरकार अपनी कार्यकारिणी मिल ही गई। हिंदू विद्यापीठ में रविवार को देर सायं संपन्न हुए चुनाव में बाबू जयकिशन ग्रुप यानि राजीव अग्रवाल पैनल ने अपनी जीत दर्ज की है। पूर्व प्रधान श्रीभगवान गुप्ता को 86 मतों से मात देने वाले राजीव अग्रवाल के सिर जीत का सेहरा बंधा है। विशेष बात यह रही कि प्रधान पद के साथ ही अन्य पदों और सभी 17 सदस्य पद पर राजीव अग्रवाल पैनल को ही जीत मिली है।
हिंदू संस्था के प्रधान सहित विभिन्न पदों के लिए हिंदू विद्यापीठ स्कूल में रविवार सुबह 8 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू की गई थी। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू की गई थी। चुनाव कराने के लिए रिटर्निंग अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी सुबह ही मतदान केंद्र में पहुंच गई थी। शाम पांच बजे तक मतदान प्रक्रिया चली। मतदाता सूची में 887 मतदाताओं के नाम शामिल किए गए थे। हालांकि इनमें से 223 सदस्य मृत चिह्नित किए गए थे। मतदान में करीब 498 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। इसके बाद रात करीब साढ़े 8 बजे के बाद परिणाम घोषित किए गए। जिसमें प्रधान पद पर राजीव अग्रवाल ने जीत दर्ज की।
इनके अलावा उपप्रधान पद पर राजेश मित्तल ने 95 मतों से, सचिव पद के लिए अनुज मित्तल ने 71 मत और कोषाध्यक्ष पद पर जयकंवार जैन ने सबसे अधिक 151 मतों से जीत दर्ज की। हिंदू विद्यापीठ में मतदान के लिए 9 बूथ बनाए गए थे। दोपहर करीब 12 बजे तक करीब 240 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया था। दोपहर बाद फिर मतदान ने जोर पकड़ा। शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहा। मतदान करने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग शामिल रहे। कुछ मतदाता ऐसे रहे, जिन्हें मतदान के लिए व्हील चेयर पर लाया गया था।
चुनाव की दौड़ में किसको कितने मिले मत
प्रधान पद के लिए राजीव अग्रवाल को 289, जबकि श्रीभगवान गुप्ता को 203 मत मिले। इनमें जीत का अंतर 86 रहा। उप प्रधान पद के लिए राजेश मित्तल को 293 मत मिले, जबकि पवन मित्तल को 198 मतों पर संतोष करना पड़ा। दोनों में जीत का अंतर 95 रहा। सचिव पद पर अनुज मित्तल ने 232 मत लिए और देवेंद्र को 160 मत मिले, जबकि रवि प्रकाश को 101 वोट मिले। इनमें जीत का अंतर 72 रहा। उधर कोषाध्यक्ष पद के लिए जयकंवार जैन ने 321 मतों से जीत दर्ज कराई, जबकि पवन गोयल को 170 मत प्राप्त हुए। इनमें जीत का अंतर 151 रहा।
हिंदू संस्था की कार्यकारिणी में यह सदस्य हुए शामिल
चुनाव के बाद चुनी गई हिंदू संस्था की कार्यकारिणी सदस्यों में तरसेम गोयल, वेदप्रकाश गुप्ता, शिवकुमार मित्तल, अजय कुमार गोयल, बालकिशन, सुरेंद्र कुमार, राजेंद्र कुमार गोयल को चुना गया। इनके अलावा विकास अग्रवाल, विपिन बंसल, अर्जुन देव मित्तल, राजीव गर्ग, कैलाश चंद्र, सतीश मित्तल, अशोक गोयल, रवि नंदन, अतिमुक्त जैन और सतनारायण शर्मा भी सदस्य चुने गए।