Rewari बाल भवन में बुधवार को आयोजित सुशासन दिवस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने शिरकत की। उन्होंने भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन के सिद्धांतों और दूरदर्शी नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अटल जी सुशासन का आधार थे और उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
अपने संबोधन में विपुल गोयल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गोल्डन क्वाड्रिलैटरल प्रोजेक्ट और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं की सफलता का उल्लेख करते हुए कहा कि अटल जी ने सुशासन को केवल एक चर्चा नहीं, बल्कि जमीनी हकीकत बनाया। उनकी दूरदर्शी नीतियों ने भारत को एक मजबूत बुनियादी ढांचा और समृद्धि की ओर अग्रसर किया।
कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अटल बिहारी वाजपेयी की सुशासन की विरासत को आगे बढ़ाने वाला बताया। उन्होंने जन-धन योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, और मुफ्त राशन वितरण जैसी योजनाओं को इस दृष्टिकोण का विस्तार बताया।
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर फरीदाबाद के सागर सिनेमा कार्यालय में ‘मंथन’ सभा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में भाजपा नेत्री सीमा त्रिखा ने अटल जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके सिद्धांत और नीतियां आज भी भारत के विकास का आधार हैं। कार्यक्रम में भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सभी ने अटल जी की नीतियों और उनकी विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया