हरियाणा के रेवाड़ी जिले में हुए एक शादी समारोह में एक दुर्घटना के कारण दो युवकों को करंट लग गया। जिससे एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का हालत गंभीर है। ये दोनों युवक बैंड वालों की साउंड बग्गी को धक्का देने में लगे थे और इसी कृत्रिम स्थिति में बिजली की तारों से करंट लग गया।
दुर्घटना के मामले में मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के कस्बा सोहना में रहने वाले युवकों को शादी के दिन बैंड वालों के साथ काम करते हुए बग्गी को धक्का देने का कार्य था। ऐसी स्थिति में बग्गी में लगी बिजली के तारों से करंट आ गया और दोनों युवकों को झटका लगा।

एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे का उपचार जारी है। पुलिस ने मामले में सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। इसके पहले भी इस तरह के हादसों की घटना हो चुकी है, लेकिन लापरवाही बनी रही है।