Screenshot 754

Roadways का चक्का जाम, 2 घंटे नहीं चली बसें, पुलिस के साथ हुई धक्का-मुक्की

हरियाणा हिसार

हरियाणा रोडवेज के हिसार डिपो में सांझा मोर्चा के बैनर तले रोडवेज कर्मचारियों ने 2 घंटे लिए बसों का चक्का जाम किया। इस दौरान कर्मचारियों ने बस स्टैंड के मेन गेट पर पहुंचे और उसे बंद कर दिया। इस दौरान कर्मचारियों और पुलिस आमने-सामने हो गए।

रोडवेज कर्मचारी नेता राजबीर सिंह ने बताया कि सुबह 10 से 12 तक रोडवेज की बसें पूरी तरह से बंद की गई थी। इस दौरान कर्मचारियों ने जमकर बस स्टैंड पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों को पूरा करने की मांग उठाई। हिसार बस स्टैंड का मेन गेट बंद करने को लेकर पुलिस और कर्मचारियों में खूब जोर आजमाइश चली।

2f1c084c 47b0 4a6a ba65 1da3b6da3f2f1696395437082 1696398293

2 सप्ताह का दिया गया था समय

उन्होंने बताया कि रोडवेज जीएम ने विभिन्न कार्यों के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन उन्हें 2 सप्ताह का टाइम दिया गया था। कर्मचारियों की मांगे अभी लटकी हैं। हिसार डिपो में करीब 210 बसें रोडवेज की है इसके चालक परिचालक हड़ताल में शामिल हुए। चक्का जाम करने से पहले रोडवेज के कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की।

अधिकारियों ने मिलने से किया इन्कार
हिसार में रोडवेज कर्मचारियों ने जीएम से मिलने का समय मांगा, कोई ठोस जबाब नही दिया। एक बार फिर से मांग टाइम मांगा, लेकिन साफ मना कर दिया। इसके चलते मजबूरन 2 घंटों के लिए चक्का किया जा रहा है राजबीर दूहन ने बताया कि जीएम निदेशालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, गलत आंकड़े पेश करके अधिकारियों, कर्मचारियों व आम जनता को गुमराह किया जा रहा है।

एसीपी स्केल रूका हुआ
कर्मचारी नेता ने बताया कि हिसार डिपो का मांगें 27 परिचालक व 24 चालक का एसीपी स्केल रुका हुआ है। वही 18 महीनों से रात्रि भत्ता कर्मचारियों का रुका हुआ है, सहित कई मांगों को लेकर महाप्रबंधक से मंगलवार को भी मीटिंग की गई। लेकिन कोई ठोस आश्वासन नही मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *