Haryana सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक(Gramin Bank) के प्रधान कार्यालय के अध्यक्ष संजीव कुमार धूपड़ ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि बैंक का व्यापार गत वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत बढ़कर 37340 करोड़(Crore) रुपए हो गया है।
संजीव कुमार धूपड़ ने बताया कि जमा राशियां 10.45 प्रतिशत बढ़कर 22703 करोड़(Crore) रुपए हो गई हैं और ऋण और अग्रिम 12.8 प्रतिशत बढ़कर 14637 करोड़(Crore) रुपए हो गया है। बैंक का सकल एनपीए 4.29 प्रतिशत से घटकर 3.25 प्रतिशत हो गया है और शुद्ध एनपीए शून्य है। उन्होंने बताया कि बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.80 प्रतिशत बढ़कर 608 करोड़(Crore) रुपए और शुद्ध लाभ 276 करोड़ रुपए से बढ़कर 338 करोड़ रुपए हो गया है। बैंक ने 2023-24 में 4 नई शाखाएं(New Branche) खोली हैं और 2024-25 में भी 4 नई शाखाएं खोलने का प्लान बनाया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बैंक ने कुल व्यापार का लक्ष्य(Target) 45000 करोड़ रुपए रखा है, जिसमें जमा राशि का विस्तार 26500 करोड़ और ऋण का विस्तार 18500 करोड़ रुपए होगा। धूपड़ ने कहा कि बैंक अगले वर्ष भी कृषि विकास, सुक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों, खुदरा क्षेत्रों के विकास पर जोर देगा।
आधुनिक तकनीक का लाभ देने के लिए दिया ध्यान
उन्होंने बताया कि बैंक ने सभी ग्रामीण वासियों को आधुनिक तकनीक का लाभ देने के लिए ध्यान दिया है। वे बताए कि बैंक ने 684 शाखाओं और 951 बीसी बैंकिंग आउटलेट के माध्यम से ग्रामीण वासियों को एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, आरटीजीएस, एनईएफटी, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इससे लोग बिना बैंक शाखा में जाए राशि का हस्तांतरण, बिल भुगतान आदि कर सकते हैं।