हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम के पुरस्कार वितरण समारोह में आज शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा पहुंचे। वहां पर उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर बड़ा कटाक्ष कर दिया। महिपाल ढांडा ने कहा कि अभी तक भूपेंद्र हुड्डा का बुखार नहीं उतरा है। उन्होंने कहा कि हुड्डा अपना अहंकार त्याग दें। अहंकारी आदमी ज्यादा लंबा नहीं चलता।
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस का विधानसभा में ऐसा हाल कि थोथा चना बाजे घना। विधानसभा में कांग्रेसियों की बोलती बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि झूठे तर्क से जनता को उल्लू बनाने वाले लोग नहीं टिक सकते।
सरकारी स्कूलों के प्रति लोग बदले अपनी सोच- ढांडा
सरकारी स्कूलों के प्रति रुझान को लेकर महिपाल ढांडा ने जवाब में कहा कि लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। लोग नौकरी चाहते हैं सरकारी लेकिन बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाना मानते हैं स्टेटस सिंबल। हरियाणा के सरकारी स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर व योग्य अध्यापक है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लेकर बोले शिक्षा मंत्री कि अभी मंथन चल रहा है। कुछ अच्छा ही निकल कर सामने आएगा।