accident

Rohtak में कार चालक ने बाइक सवार युवक को कुचला, पुरानी रंजिश के झगड़े में मारी टक्कर

रोहतक

Rohtak में कार चालक ने बाइक सवार को कुचलने का मामला सामने आया है। पुरानी रंजिश के चलते यह घटना हुई है। पुलिस ने पीड़ित के दोस्त के कहने पर मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रोहतक में एक युवक को रंजिश के चलते गाड़ी से कुचलने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब धर्मवीर बाइक पर सवार होकर रोहतक से बोहर गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक सफेद गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर के बाद आरोपी ने धर्मवीर और उसकी बाइक को लगभग 20-30 फिट तक घसीटता हुआ ले गया और फिर मौके से फरार हो गया।

पीड़ित की हालत गंभीर बताई गई

घायल युवक धर्मवीर को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और वह बोलने में असमर्थ है।

Whatsapp Channel Join

धर्मवीर के दोस्त ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने जान से मारने की नीयत से धर्मवीर को टक्कर मारी है। साथ ही उसने कहा कि आरोपी और धर्मवीर के बीच पहले भी किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और इसी रंजिश में आरोपी ने यह हमला किया है। योगेश ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें