Rohtak: In Himani Narwal's murder case, police reached the house with the accused, the accused was made to recreate the crime scene

Rohtak: हिमानी नरवाल की हत्या मामले में पुलिस आरोपी को लेकर पहुंची घर, आरोपी से कराया गया क्राइम सीन रिक्रिएट

रोहतक

Rohtak में हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को हिमानी के घर लेकर पहुंचकर क्राइम सीन रिक्रिएट कराया। जैसे ही आरोपी को घर में देखा, हिमानी की मां बेहोश हो गईं। पुलिस ने आरोपी से घटना के बारे में पूछताछ की और उसने पूरा घटनाक्रम बताया।

मां ने की दोबारा जांच की मांग
हिमानी की मां ने इस मामले में दोबारा जांच की मांग करते हुए कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस मामले में लीपापोती कर रही है और जरूरी सुरागों को नजरअंदाज कर रही है।

आरोपी ने छिपाए थे महत्वपूर्ण सामान
पुलिस ने बताया कि आरोपी हत्या करने के बाद हिमानी के लैपटॉप, टैबलेट और मोबाइल फोन लेकर अपनी दुकान पर छिपा आया था। हिमानी की मां ने आशंका जताई कि इन उपकरणों में कुछ बड़े राज दफन हो सकते हैं, जिन्हें पुलिस ने अभी तक सही से खंगाला नहीं है।

Whatsapp Channel Join

narwal

परिजनों ने जताई हत्या में बड़े लोगों के शामिल होने की आशंका
हिमानी के परिजनों का कहना है कि इस हत्या में बड़े लोगों का हाथ हो सकता है। उन्होंने बताया कि हिमानी कांग्रेस में तेजी से आगे बढ़ रही थी और इस हत्या में किसी बड़े व्यक्ति का हाथ हो सकता है।

इस मामले में पुलिस की जांच पर कई सवाल उठ रहे हैं, और हिमानी के परिवार को पूरी उम्मीद है कि मामले की सही और गहन जांच की जाएगी।

read more news