firing in krishna medaical store karhans samalkha

Samalkha : मजाक-मजाक में लगी जान की बाजी

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के पानीपत जिले के खंड समालखा से एक मेडिकल स्टोर संचालक पर गोली चलाने का मामला सामने आया है। गोली चलाने वाला आरोपी मेडिकल संचालक का जानकार था। आरोपी ने लगातार दो फायर किए। गनीमत यह रही कि संचालक को गोली नहीं लगी। फायरिंग की सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के अंदर रिकॉर्ड हो गई। गोली चलने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना के फुटेज को अपने कब्जे में ले लिए है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुर कर दी है।

जानकारी के मुताबिक समालखा के गांव करहंस के चौक पर हरे कृष्णा मेडिकल स्टोर है। जहां पर बीती रात मेडिकल संचालक कृष्ण निवासी गढ़ी छाजु स्टोर पर बैठा स्पीकर में गाने सुन रहा था। तभी करहंस निवासी सन्नी पुत्र वीरभान स्टोर पर आया। सन्नी के पास गन थी जिस वो दुकान के बाहर खड़ा होकर लोड कर रहा था। जिसपर दुकानदार कृष्ण ने उससे कहा कि हमेशा इस गन को लोड ही करता है या कभी चलाता ही है। तभी सन्नी दुकान के भीतर आया और बोला के आज चला ही देता हूं। सन्नी ने कृष्ण के पैर के पास दो फायर किए जो दुकान के भीतर रखे पानी के कैंपर पर लगे जिससे वह टूट गया और दुकान के अंदर सारा पानी बिखर गया। गनीमत यह रही कि सन्नी द्वारा चलाई गई गोली मेडिकल संचालक को नहीं लगी।