Panipat की संजय कॉलोनी से दवाई लेने गई 17 वर्षीय किशोरी को 3-4 युवकों ने बाइक पर जबरदस्ती उठाकर अगवा कर लिया। परिजनों का कहना है कि आरोपी मूल रूप से रायबरेली के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल पानीपत की सैनी कॉलोनी में रहकर छोले-कुलचे बेचने का काम करते हैं।
अपहरण की शिकार किशोरी दसवीं कक्षा की छात्रा है। परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पुलिस सहयोग करने के बजाय उन्हें किशोरी को खुद ढूंढने की सलाह दे रही है।
परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। हालांकि, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। परिजन न्याय की गुहार लगा रहे हैं, जबकि पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।