हरियाणा के रेवाड़ी जिले में एक नौकर ने ही अपने मालिक के गोदाम से 12 लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी किया सामान वह पड़ोस में काम करने वाले मिस्त्री को बेचता रहा। काफी सामान गायब मिलने पर गोदाम मालिक ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो नौकर की चोरी पकड़ी गई। इसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेवाड़ी के कस्बा धारूहेड़ा निवासी राजेन्द्र कुमार ने लोहे के पाईप और सरिया का बिजनेस किया हुआ है। राजेन्द्र ने अपना गोदाम धारूहेड़ा के ही बास रोड स्थित रामनगर में बनाया हुआ है। इस गोदाम पर करीब 2 साल से उसने अलवर के अपने सुरेंद्र उर्फ गगन को बतौर नौकर रखा हुआ था। सुरेन्द्र परिवार के साथ इसी गोदाम पर रहता था।
रोज लोहे के पाइप और सरिया करता था चोरी
राजेंद्र की माने तो चोरी छुपे पीछे से सुरेंद्र उनके गोदाम से रोजाना लोहे के पाइप और सरिया चोरी करता रहा और ये सरिए गोदाम के पास ही वैल्डिंग का काम करने वाले दो मिस्त्री को बेचता रहा। उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। करीब 12 लाख रुपए का सामान गोदाम से चोरी होने पर उन्हें शक हुआ। इसके बाद गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें नौकर चोरी कर हुए साफ दिखा।
पकड़े जाने पर गलती मानी
सीसीटीवी में चोरी करते पकड़े जाने पर राजेंद्र और उसके बेटे ने नौकर सुरेंद्र को वीडियो दिखाया। इसके बाद नौकर ने अपनी गलती भी मानी और चोरी किए सामान के सारे पैसे वापस लौटाने की बात कही। लेकिन इसके बावजूद उसने एक रुपया भी उन्हें वापस नहीं दिया। पीड़ित राजेंद्र ने बताया कि नौकर सुरेंद्र ने जिन दो दुकानदारों को चोरी किया माल बेचा उनका नाम राधेश्याम सुरजीत है। राजेंद्र ने इससे संबंधित शिकायत धारूहेड़ा थाना पुलिस को दी। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।