स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रशासन की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में होगा। कार्यक्रम में सांसद सुनीता दुग्गल मुख्य अतिथि होंगी। सुरक्षा की कमान पुलिस के 850 जवान संभालेंगे।
यातायात थाना प्रभारी को व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिए
इस बार जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में होगा। इसके अलावा डबवाली, ऐलनाबाद औऱ कालांवाली में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर परेड, पीटी शो और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं, शहीदों के परिजनों और बेहतरीन काम करने पुलिस कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
यातायात थाना प्रभारी को भी व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिए गए हैं। जिससे शहर में जाम की स्थिति न बन सके। असामाजिक किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। स्टेडियम के प्रथम गेट को वीआईपी और अधिकारियों के प्रवेश के लिए जबकि दूसरे गेट को आमजन के लिए निश्चित किया गया है।
जिला पुलिस ने किया स्पेशल टीमों का गठन
पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने शांतिपूर्ण ढंग से कार्यक्रम संपन्न करवाने के लिए जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। जिले की सीमा के साथ लगते पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर पर भी सुरक्षा को बढ़ाया गया है। इस दौरान जिले में प्रवेश करने वाले और दूसरे जिलों में जाने वाले वाहनों की भी पुलिस ने चेकिंग की जाएगी। शहर के मुख्य 13 नाकों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। जिला पुलिस की ओर से स्पेशल टीमों का भी गठन किया गया है।
वाहनों और घरों पर लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं तिरंगे
हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत जिले भर में लोगों की ओर से घरों व वाहनों पर तिरंगे लगाए गए हैं। मोटरसाइकिल, रिक्शा, ट्रैक्टर, बस, ट्रक सहित अन्य वाहनों पर भी लोग तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन की ओर से भी जिलेभर में लोगों को तिरंगे बांटे गए हैं।