Haryana के सोनीपत में धनतेरस के दिन ज्वेलरी शॉप से चोरी का मामला सामने आया है। सुभाष चौक स्थित निक्की ज्वेलर्स के मालिक विनोद जैन के अनुसार 29 अक्टूबर को तीन महिलाएं उनकी दुकान पर आई और करीब 84.5 ग्राम सोने के कड़े चुराकर मौके से फरार हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इन कड़ों की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है।
विनोद जैन को चोरी का पता उसी समय नहीं चला। उन्होंने बताया कि बिक्री और स्टॉक का हिसाब किया तो गड़बड़ी मिली, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। वीडियो में तीनों महिलाएं सेल्समैन का ध्यान भटकाकर सोने के कड़े लेकर फरार हो गई। जिसके बाद मामले की सूचना के दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की। ज्वेलरी शॉप के मालिक के ब्यान पर पुलिस ने अज्ञात महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तालाश शुरू कर दी है।