Deadly attack on Panchayat member in Sonipat: RTI was filed against the Sarpanch, conspiracy suspected on nephew in jail

Sonipat में पंचायत सदस्य पर जानलेवा हमला: सरपंच के खिलाफ RTI डाली थी, जेल में बंद भतीजे पर साजिश का शक

सोनीपत

Sonipat में गांव लल्हेड़ी खुर्द में सोमवार शाम वार्ड-11 के पंचायत सदस्य और किराना दुकानदार राजेश पर 10-15 अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल राजेश फिलहाल सोनीपत के ट्यूलिप अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने हमले के पीछे गांव के सरपंच मेहर सिंह और हत्या के आरोप में जेल में बंद उसके भतीजे मोनू पर साजिश का आरोप लगाया है।

RTI बनी हमले की वजह?

राजेश ने गांव में विकास कार्यों की कमी को लेकर सरपंच के खिलाफ सूचना का अधिकार (RTI) अधिनियम के तहत शिकायत दर्ज करवाई थी। परिजनों के अनुसार, इसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही थीं। राजेश के पिता सुजान सिंह का आरोप है कि मोनू ने जेल से तीन बार फोन कर धमकाया था और चौथी बार पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी।

ऑडियो में धमकी का खुलासा

एक कथित ऑडियो क्लिप में मोनू नाम का शख्स राजेश को धमकाते हुए कहता है:

Whatsapp Channel Join

“बहुत रिक्वेस्ट कर ली, अब तेरे घर का मनिया मेट कर देंगे।”

ऑडियो में गालियों के साथ RTI वापस लेने का दबाव डाला गया है। राजेश ने इसे अपनी FIR में सबूत के तौर पर शामिल किया है।

हमला और पुलिस की कार्रवाई

हमले के बाद राजेश को पहले गन्नौर सीएचसी और फिर खानपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, बाद में ट्यूलिप अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने एमएलआर में 6 गंभीर चोटें दर्ज की हैं।

पुलिस ने पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर BNS की धाराओं 115(2), 191(3), 190, 351(3), 333, 110, 61(2) के तहत थाना HSIIDC बड़ी में मुकदमा दर्ज किया है। जांच SI अशोक को सौंपी गई है।

पिता ने लगाए पुलिस पर लापरवाही के आरोप

राजेश के पिता ने आरोप लगाया कि कई बार धमकियों की जानकारी देने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा:

“अगर समय रहते पुलिस ने एक्शन लिया होता, तो आज बेटे की ये हालत न होती।”

परिवार ने सख्त कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।

read more news