टीचर की गुंडागर्दी को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाही, टीचर ने स्कूल हेड पर किया था डंडो से वार

सोनीपत

सोनीपत की पुलिस लाइन में स्थित राजकीय स्कूल में टीचर की गुंडागर्दी मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। स्कूल हेड से मारपीट के मामले में अधिकारियों ने स्कूल के टीचर देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया। स्कूल में टीचर देवेंद्र को क्लास में जाकर पढ़ाई करवाने के लिए कहना हेड टीचर को महंगा पड़ा था।लटीचर देवेंद्र ने हेड टीचर नरेंद्र दहिया पर डंडे से 2 वार किए थे।

क्लास में जाने को लेकर कहने पर हुआ झगड़ा

स्कूल में टीचर को क्लास में जाने को कहना हैड टीचर को महंगा पड़ गया। टीचर ने हैड टीचर पर डंडे से धावा बोल दिया। हैड टीचर ने पढ़ाई न करवाने पर डीईईओ को शिकायत दिए जाने की रंजिश के चलते शिक्षक देवेंद्र मारपीट ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मीडिया द्वारा खबर चलाने के बाद शिक्षा विभाग ने किया टीचर सस्पेंड

शिक्षा के मंदिर में गुंडागर्दी करने वाले मामले में बड़ी कार्रवाही हुई है। जहां स्कूल के टीचर देवेंद्र ने मॉडल संस्कृति स्कूल पुलिस लाइन में कार्यरत हेड टीचर नरेंद्र सिंह के साथ डंडों से मारपीट की थी। ये विवाद हाजिरी और पढ़ाई के बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को शिकायत देने के बाद सामने आया।

वहीं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी महाबीर सिंह ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से पुलिस विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे और उसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज हो गई। और शिक्षा विभाग ने मीडिया द्वारा खबर चलाई जाने के बाद आरोपित टीचर देवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है।