RR Medical Hall

Sonipat : सिविल अस्पताल के सामने मेडक्यूब RR मेडिकल हॉल का हवन-यज्ञ से शुभारंभ, 24 घंटे सस्ती दवाइयां और मुफ्त होम डिलीवरी की सुविधा

सोनीपत

Sonipat के दिल्ली रोड पर सिविल अस्पताल के सामने मेडक्यूब आर आर मेडिकल हॉल का विधिवत रूप से हवन-यज्ञ कर शुभारंभ किया गया। इस मेडिकल स्टोर पर मरीजों को सस्ती और किफायती दवाइयां मिलेंगी। बुजुर्गों और असहाय लोगों के लिए मुफ्त होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी, जो सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे चालू रहेगी। इसके साथ ही, उजाला सिग्नस जीके हिंदू हॉस्पिटल ने मेडिकल स्टोर के साथ ओपीडी की शुरुआत कर एक सराहनीय पहल की है।

अन्य खबरें