Sonipat में एक नंबरदार(Nambardar) की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। उसके सिर में गंभीर चोट लगी मिली है। गांव में ही कुछ व्यक्तियों के साथ उसकी कहासुनी हुई थी। माना जा रहा है कि इसी के चलते उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने चार युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया है। पुलिस मामला की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव नैना तेतारपुर में सुभाष (40) की पीट पीटकर हत्या की गई है। सुभाष गांव का नंबरदार था। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की। उसके सिर में चोट लगी मिली। शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भेजा गया।
गांव नैना तेतारपुर के सरपंच अनूप ने बताया कि सुभाष वर्ष 2007 में गांव में नंबरदार नियुक्त हुआ था। गांव ने कुछ लोगों के साथ इनकी कहासुनी हो गई थी। यही पुरानी रंजिश अब खूनी संघर्ष में बदल गया है। पुलिस को फिलहाल 8 व्यक्तियों के नाम वारदात में बताए गए हैं। परिजनों ने इन पर सुभाष की हत्या के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने 4 युवकों को हिरासत में लिया है। थाना मोहाना पुलिस इनसे सुभाष की हत्या को लेकर पूछताछ कर रही है।