Sonipat में थाना क्षेत्र राई के अन्तर्गत गांव बढ़खालसा का अजीत इंडियन नेवी में कोस्ट गार्ड (सूबेदार) के पद पर अंडेमान निकोबार में ड्यूटी पर तैनात था। जिसकी सोमवार को सुबह ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई थी। जिसका शव कल देर शाम गांव को बढ़खालसा गांव में लाया गया।
इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहें और सूबेदार के शव को तिरंगे में लपेटा गया। इंडियन नेवी के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उनके साथ जो कुछ हुआ ग्रामीण लोगों को इसकी जानकारी दी। अजीत का शव जब घर पर पहुंचा तो परिजनों की आंखों में आसू झलक पड़े और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीण मौजूद रहें। उनके साथी रहें अजीत सिंह दहिया ने बताया कि 1993 में पोस्ट गार्ड के पद से अपनी सेवा शुरू की थी और 33 साल की सेवा के बाद अब वह पोर्ट ब्लेयर में तैनात था, जिसकी वहां पर हार्ट अटैक से मौत हो गई। अजीत कुछ दिन पहले छुट्टी पर अपने गांव में भी आया था। उनकी मृत्यु से संपूर्ण गांव में शोक व्यक्त किया गया।