उदेशीपुर गांव में शनिवार को शाम को तेज रफ्तार कार ने गांव के समीप शराब के ठेके के पास ठंडे की दुकान में सीधी टक्कर मार दी। कार ठंडे की दुकान के आगे लगे शेड को तोड़ते हुए दुकान में जा घुसी और दुकान में सामान ले रहे गांव के जगदेव व कृष्ण को सीघी टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि ठंडे की दुकान की दिवार गिरने के साथ ग्रामीण जगदेव की मौके पर मौत हो गई और दूसरा युवक कृष्ण गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे देवा एम्बुलेंस की मदद से दिल्ली अस्पताल में पहुंचाया गया।
घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद हैंड कांस्टेबल राजकुमार व उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवाया। कार का चालक घटना को अजांम देकर मौके पर फरार हो गया। पुलिस कार चालक की कार के नम्बरों के आधार पर तलाश में जुटी।