sonipat news

Sonipat में सामान जप्त होने की सूचना पर मचा हड़कंप

सोनीपत

Sonipat में बढ़ते अतिक्रमण को हटाने को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा मास्टर प्लान तैयार अतिक्रमण अभियान शुरु किया गया। इस अभियान के तहत शहर में बढ़ते जाम की स्थिति से निपटने और यातायात को सुचारु करने को लेकर दुकानों के सामने रखे हुए समान को जप्त किया जा रहा है।

इस दौरान जानकारी देते हुए एसीपी राहुल देव द्वारा कहा गया है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी जो दुकानदार सामान बाहर रखने से बाज नहीं आएंगे उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई जाएगी। अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर सोनीपत पुलिस और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई शुरू की गई है। शहर के कच्चे क्वाटर बाजार से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की गई। शहर के अलग-अलग हिस्सों में अभियान के चलते हड़कंप मच गया। काफी दुकानदारों का सामान भी जप्त किया गया।

एसीपी ने की दुकानदारों से अपील

Whatsapp Channel Join

एसीपी राहुल देव का कहना है कि दुकानदारों से पहले अपील की गई थी। शुरुआती तौर पर दुकानदारों को चेतावनी दी गई थी। जिसके चलते स्वेच्छा से कुछ दुकानदारों ने अपने सामान को हटा भी लिया था, लेकिन कुछ दुकानदार अभी भी बाज नहीं आ रहे। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सामान जप्त किया गया है। आगामी स्तर पर चालान प्रक्रिया भी तेज की जाएगी।

Screenshot 723

वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि बार-बार चेतावनी के बाद भी जो दुकानदार नहीं मानेंगे उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई जाएगी। वहीं नगर निगम के अधिकारियों से बातचीत कर शहर में पार्किंग के लिए भी व्यवस्था के लिए प्रयास किया जाएगा।

अन्य खबरें