Woman trapped in share market fraud in Sonipat, cyber thugs duped her of lakhs of rupees

Sonipat में शेयर मार्केट के झांसे में फंसी महिला, साइबर ठगों ने लाखों रुपये ठगे

सोनीपत

Sonipat में साइबर ठगी के एक और मामले ने शहरवासियों को चौंका दिया है। शास्त्री कॉलोनी निवासी एक महिला को शेयर मार्केट में मुनाफा देने का झांसा देकर ठगों ने लाखों रुपये की राशि ऐंठ ली। यह घटना 28 दिसंबर की है, जब महिला ने सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें घर बैठे रुपये कमाने का तरीका बताया गया था। महिला को रील देखने और टास्क पूरा करने का काम दिया गया, जिसके बाद उसे एक ग्रुप में जोड़ा गया।

टास्क और निवेश से बढ़ी ठगी की कहानी:

महिला ने बताया कि पहले उसे रील देखने पर रुपये मिलते थे, लेकिन जल्द ही ठगों ने उसे निवेश करने का टास्क दिया और शेयर मार्केट में निवेश करवाना शुरू कर दिया। ठगों ने उसे तीस प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया, जिसके बाद महिला ने विश्वास करके अपनी निवेश राशि बढ़ा दी। शुरुआत में महिला ने एक हजार और तीन हजार रुपये का निवेश किया और उसे कमीशन भी दिया गया, जिससे वह और अधिक विश्वास करने लगी।

निवेश की राशि बढ़ी, लेकिन ठगी का पर्दाफाश हुआ:

आखिरकार महिला को ठगों ने अलग-अलग खातों में कुल सात लाख 19 हजार 630 रुपये की राशि ट्रांसफर करवा ली। बाद में उसे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है और उसने इस बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी। इसके बाद महिला ने सेक्टर-23 साइबर थाना में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस कार्रवाई:

पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एसआई नवदीप सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और ठगों का जल्द पता लगाकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Read More News…..