13 फरवरी को किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद सोनीपत की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और इसी को लेकर पुलिस लाइन सोनीपत में आंदोलनकारीयों से निपटने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है। मौके पर पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने आंदोलनकारी से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल का जायजा लिया है। सोनीपत की पुलिस की अपनी 6 कंपनी है तो वहीं दो अलग टुकड़ी भी आंदोलनकारीयों से निपटने के लिए बुलाई गई है।
एक बार फिर किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी तरफ सोनीपत की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। सोनीपत की पुलिस लाइन में पुलिसकर्मी खूब पसीना बहा रहे है और आंदोलन के दौरान आंदोलनकारी को रोकने के लिए तमाम इंतजाम मजबूत करने में जुटी हुई है। सोनीपत की पुलिस लाइन में कई घंटे तक मॉक ड्रिल किया गया है।
इसी दौरान मॉक ड्रिल का जायजा लेने के लिए सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन भी मौके पर मौजूद रहे। इस दौरान आंदोलनकारीयों द्वारा पत्थर फेंकने के दौरान पुलिस के एक्शन और मजबूती को भी कमिश्नर ने परखा है और इस दौरान पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी पुलिसकर्मी कमांडर और प्लाटून कमांडर को निर्देश भी दिए गए हैं। पथराव करने वाली भीड़ से निपटने असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने समेत तमाम प्रकार की तैयारी को मजबूत करने के लिए सफल मॉक ड्रिल हुआ है। दूसरी तरफ से मौके पर आंसू गैस के गोले, वाटर कैनन का भी प्रयोग मॉक ड्रिल किया गया है।
सोनीपत के पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कहा है कि 13 जनवरी को आंदोलनकारियों से निपटने के लिए सोनीपत पुलिस की छह अपनी कंपनी है और दो अलग से टुकड़ी भी बुलाई गई है। पुलिस कमिश्नर ने यह भी कहा है कि जवान पूरी तरह से प्रशिक्षित है और उन्हें अच्छे उपकरण दिए गए है। हरियाणा पुलिस का पूरा प्रयास रहेगा की कोई भी आंदोलनकारी हरियाणा में ना पहुंच पाए। अधिकारी और दो कंपनी पहले से ही अंबाला में भेजी गई है। उन्होंने कहा है कि सोनीपत में अभी तक किसी किसान नेता को हिरासत में नहीं लिया गया है। शीर्ष लेवल पर मीटिंग चल रही है किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर सोनीपत की पुलिस से पूरी तरह से मजबूत है।