हरियाणा के Kurukshetra जिले के शाहबाद अंबाला जीटी रोड पर मारकंडा पुल के आगे सिंह ढाबा के सामने आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बाइक सवार व्यक्ति आदेश अस्पताल शाहबाद से दवाई लेने जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक रेत से भरे ट्राले ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और काफी दूर तक घसीटता चला गया। डायल 112 की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस को बुलाकर शव को अस्पताल भेज दिया।
हालांकि, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि ट्राले को काबू कर लिया गया है, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया है।