यमुनानगर टोल

एनएच-152 पर नियमों के खिलाफ 45 KM में दो टोल प्लाजा: सांसद नवीन जिंदल ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर थाना टोल हटाने की मांग की, बोले- एक ही रूट पर दोहरी टोल वसूली जनता पर अतिरिक्त बोझ

हरियाणा

सांसद नवीन जिंदल ने नेशनल हाईवे-152 (अंबाला-हिसार रोड) पर निर्धारित नियमों के खिलाफ 60 किलोमीटर से कम दूरी में दो टोल प्लाजा बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। इस संबंध में उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर थाना टोल प्लाजा को हटाने की मांग की है।

सांसद जिंदल ने अपने पत्र में स्पष्ट किया कि मार्च 2022 के संसद सत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की थी कि 60 किलोमीटर के भीतर केवल एक ही टोल प्लाजा होगा। इसके बावजूद एनएच-152 पर थाना गांव और सैनी माजरा के बीच करीब 45 किलोमीटर की दूरी में दो टोल प्लाजा संचालित हो रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कैथल जिले के लोगों को अंबाला की ओर यात्रा करने पर पहले थाना टोल पर 135 रुपए देने पड़ते हैं और फिर सैनी माजरा टोल पर भी लगभग इतनी ही राशि का भुगतान करना होता है। सांसद जिंदल का कहना है कि यह व्यवस्था न केवल घोषित नीति के विरुद्ध है, बल्कि आम लोगों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ भी डाल रही है।

Whatsapp Channel Join

सांसद ने उम्मीद जताई कि इस मुद्दे को प्राथमिकता देते हुए मंत्रालय जल्द से जल्द थाना टोल प्लाजा को हटाने की दिशा में आवश्यक कदम उठाएगा।

अन्य खबरें