Gohana MLA Jagbir Malik

Gohana के विधायक जगबीर मलिक को टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

हरियाणा विधानसभा चुनाव सोनीपत

Gohana के विधायक जगबीर मलिक को कांग्रेस की ओर से फिर से टिकट मिलने के बाद उनके आवास और कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। आतिशबाजी की गई और लड्डू बांटे गए।

जगबीर मलिक ने भाजपा के बाहरी उम्मीदवार पर तंज कसते हुए कहा कि गोहाना की सीट पर पहले भी बाहरी उम्मीदवार आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार गोहाना की जनता तय करेगी कि उन्हें बाहरी विधायक चाहिए या स्थानीय। उन्होंने विश्वास जताया कि इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बनेंगे।

मेरिट के आधार पर हुआ टिकट आवंटन

मलिक ने कहा कि कांग्रेस ने टिकट मेरिट, सिटिंग गेटिंग फार्मूला और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर दिया है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सीट आवंटन में कोई हस्तक्षेप नहीं था। उन्होंने कहा कि इस बार पार्टी ने जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट दिया है।

Whatsapp Channel Join

कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का वादा

Screenshot 1438

जगबीर मलिक ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेंगे और गोहाना की सीट पर बड़ी जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की और भूपेंद्र-दीपेंद्र हुड्डा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

राजनीतिक सफर पर एक नजर

जगबीर सिंह मलिक ने 1996 में हरियाणा विकास पार्टी (हविपा) से पहली बार विधायक बने थे और मंत्री भी रहे। हविपा के कांग्रेस में विलय के बाद से वे लगातार कांग्रेस में ही रहे। 2008 में उपचुनाव में कांग्रेस से विधायक बने और 2009, 2014, 2019 में भी चुनाव जीतते रहे। वे 2014 में सोनीपत से लोकसभा चुनाव लड़े थे, लेकिन हार गए थे। उनका जन्म 1 सितंबर 1950 को हुआ और वे बीएससी व एलएलबी हैं।

अन्य खबरें