यमुनानगर जिले में फर्जी क्लीनिक का खेल खूब खेला जा रहा है, लेकिन यह पकड़ में तब आता है, जब रेड पड़ती है। ताजा मामला यमुनानगर जिले के रतौली से सामने आया है। फर्जी डॉक्टर दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया।
यमुनानगर के रटौली रोड पर बरवाल क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग, स्वास्थ्य विभाग और फर्कपुर पुलिस की टीम ने मिलकर रेड की है। सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर जो आरएमपी डॉक्टर है, उसके पास क्लीनिक को चलाने के लिए उचित दस्तावेज नहीं है। जिसके आधार पर यह रेड की गई है। वहां पर क्लीनिक चला रहे डॉक्टर के क्लीनिक से अंग्रेजी दवाइयां भी बरामद की गई है। स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों ने वहां पर भारी संख्या में अंग्रेजी दवाइयां को जब्त किया है। मौके पर कुछ इंजेक्शन भी पाए गए, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

कई सालों से हर प्रकार की बीमारी का कर रहा इलाज
बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर के यहां पर रेड की गई है, उसका नाम प्रेम कुमार है और वह कई सालों से यहां पर हर प्रकार की बीमारी का इलाज कर रहा है। सुबह से ही यहां पर लोगों का लंबे-लंबी लाइनों में जमावड़ा लग जाता है। लोग बहुत दूर-दूर से यहां पर इलाज करने के लिए आते हैं।

लाइसेंस व प्रमाणपत्र की हो रही जांच
सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि यह रेड गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। अभी लाइसेंस वगैरह की भी अच्छी तरह से जांच की जा रही है और उसके प्रमाण पत्र की भी जांच की गई। फर्कपुर पुलिस ने डॉक्टर प्रेम कुमार को हिरासत में ले लिया है, लेकिन इस रेड से आस-पास के लोगों में हलचल जरूर पैदा हो गई है।