yamuna-nagar-farji clinic per cm flying ki raid kuch bhi nhi dikha paya doctor

Yamuna nagar फर्जी क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग की रेड, कुछ भी नहीं दिखा पाया डॉक्टर

यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर जिले में फर्जी क्लीनिक का खेल खूब खेला जा रहा है, लेकिन यह पकड़ में तब आता है, जब रेड पड़ती है। ताजा मामला यमुनानगर जिले के रतौली से सामने आया है। फर्जी डॉक्टर दस्तावेज भी नहीं दिखा पाया।

यमुनानगर के रटौली रोड पर बरवाल क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग, स्वास्थ्य विभाग और फर्कपुर पुलिस की टीम ने मिलकर रेड की है। सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां पर जो आरएमपी डॉक्टर है, उसके पास क्लीनिक को चलाने के लिए उचित दस्तावेज नहीं है। जिसके आधार पर यह रेड की गई है। वहां पर क्लीनिक चला रहे डॉक्टर के क्लीनिक से अंग्रेजी दवाइयां भी बरामद की गई है। स्वास्थ्य विभाग की अधिकारियों ने वहां पर भारी संख्या में अंग्रेजी दवाइयां को जब्त किया है। मौके पर कुछ इंजेक्शन भी पाए गए, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Screenshot 514

कई सालों से हर प्रकार की बीमारी का कर रहा इलाज

Whatsapp Channel Join

बताया जा रहा है कि जिस डॉक्टर के यहां पर रेड की गई है, उसका नाम प्रेम कुमार है और वह कई सालों से यहां पर हर प्रकार की बीमारी का इलाज कर रहा है। सुबह से ही यहां पर लोगों का लंबे-लंबी लाइनों में जमावड़ा लग जाता है। लोग बहुत दूर-दूर से यहां पर इलाज करने के लिए आते हैं।

Screenshot 512

लाइसेंस व प्रमाणपत्र की हो रही जांच

सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि यह रेड गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। अभी लाइसेंस वगैरह की भी अच्छी तरह से जांच की जा रही है और उसके प्रमाण पत्र की भी जांच की गई। फर्कपुर पुलिस ने डॉक्टर प्रेम कुमार को हिरासत में ले लिया है, लेकिन इस रेड से आस-पास के लोगों में हलचल जरूर पैदा हो गई है।