सोलंग नाला में फ्लैश फ्लड मनाली लेह हाईवे बंद भारी बारिश का नया अलर्ट जारी जानें1

सोलंग नाला में फ्लैश फ्लड से मनाली-लेह हाईवे बंद

हिमाचल प्रदेश


मंडी में बादल फटने से 11 की मौत, 34 लोग लापता
राज्यभर में 168 घर तबाह, पांच जिलों में यलो अलर्ट जारी


हिमाचल आने का प्‍लान बना रहे हैं ताे थोड़ा रूक जाएं। यहां हालात सही नहीं। मानसूनी बारिश कहर बनकर टूट रही है। बीती रात मनाली के सोलंग नाला में स्नो गैलरी के पास अचानक फ्लैश फ्लड आया, जिससे मनाली-लेह नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया। BRO की टीमें मलबा हटाने और सड़क बहाल करने में जुटी हैं। इसके चलते केलांग और मनाली का सड़क संपर्क कट गया है।

इधर, मौसम विभाग ने कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में अगले 24 घंटे तक फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी किया है। साथ ही 5 जुलाई को तीन जिलों में और 6 जुलाई को छह जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। फिलहाल पांच जिलों में यलो अलर्ट लागू है।

Whatsapp Channel Join

सबसे भयानक तस्वीर मंडी जिला से आई, जहां 15 जगह बादल फटने की घटनाएं सोमवार रात 12 बजे से मंगलवार सुबह 6 बजे तक दर्ज हुईं। इन हादसों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 34 लोग लापता हैं, जिनके जिंदा बचने की उम्मीद अब कम होती जा रही है। मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र में इस साल की तबाही को 2023 की आपदा से भी बड़ा माना जा रहा है। 80% से ज्यादा सड़कें और रास्ते बंद हैं, जिससे 150 से ज्यादा गांव पूरी तरह अलग-थलग हो गए हैं।

सराज के सुरह गांव में भूस्खलन से एक प्राइमरी स्कूल और छह घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए। थुनाग बाजार में बादल फटने से बाढ़ आ गई और दर्जनों दुकानें बह गईं। कई स्थानों पर हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है, क्योंकि सड़कों पर मलबा और कटाव के कारण टीमें तीसरे दिन भी नहीं पहुंच सकीं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 168 घर पूरी तरह तबाह हो चुके हैं। 370 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इसके अलावा 104 गोशालाएं, 162 मवेशी, 31 वाहन, 14 पुल और एक पावर प्रोजेक्ट भी बर्बाद हो गए हैं। बिजली और पानी की लाइनें ध्वस्त होने से लोग मुश्किल हालात में हैं।

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा क्षेत्रों का दौरा कर बताया कि पखरैर, डैजी और थुनाग इलाके में ही 350 से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने सरकार से बचाव कार्य तेज करने की मांग की है।

लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह आज थुनाग और प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचेंगे और हालात की समीक्षा करेंगे। आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट और ज्यादा तबाही की आशंका जता रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।