आज नेशनल स्टेडियम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर की ओर से TB बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक अनूठा 20-20 ओवरों का क्रिकेट मैच खेला गया। TB मुक्त भारत अवेयरनेस क्रिकेट मैच के नाम से आयोजित इस मैत्री क्रिकेट मैच में स्पीकर 11 की कप्तानी अनुराग ठाकुर ने की, जबकि चेयरमैन 11 की कमान केंद्रीय मंत्री किरेन रिज़िजू ने संभाली।
अनुराग ठाकुर ने अपनी कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 111 रन बनाए, जिससे स्पीकर 11 की टीम ने चेयरमैन 11 को 73 रनों से हराया। मैच का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने तिरंगे गुब्बारे को हवा में छोड़कर किया। समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साह वर्धन किया। सभी सांसद खास तरह की जर्सी में मैदान पर उतरे थे, जिसमें लिखा था कि “टीबी हारेगा और भारत जीतेगा।”
इस मैच में दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में लोकसभा स्पीकर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी की। टीम के कप्तान अनुराग ठाकुर ने 59 गेंदों में शतक पूरा किया और 65 गेंदों पर नाबाद 111 रन बनाए। उन्होंने कई बेहतरीन शॉट्स खेले और कई बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया। लोकसभा स्पीकर इलेवन की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
जवाब में चेयरमैन इलेवन की टीम 8 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी। मोहम्मद अजरुद्दीन ने 42 गेंदों पर 74 रन बनाकर अपनी टीम का सर्वाधिक स्कोर किया। अनुराग ठाकुर को उनकी शानदार पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार मिला। दीपेन्द्र हुड्डा को बेस्ट बॉलर, निशिकांत दूबे को बेस्ट फ़ील्डर, मोहम्मद अज़हरुद्दीन को बेस्ट बैट्समैन, राम मोहन नायडू और इमरान प्रतापगढ़ी को ‘गोल्डन डक’ का पुरस्कार, के. सुधाकर को सुपर सिक्स, मनोज तिवारी को सुपर कैच, अनुराग ठाकुर को मैक्सिमम बाउंड्री और चन्द्रशेखर आज़ाद को ‘फाइटर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला।
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भारत की संसद 140 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करती है और समाज को जनप्रतिनिधियों के अनुभव का लाभ मिलना चाहिए। हमें 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना है और इस मैत्री मैच के जरिए सांसदों के बीच टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है।
पीयूष गोयल ने अनुराग ठाकुर की सराहना की जिन्होंने टीबी के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए सांसदों को एक मंच पर जुटाया। उन्होंने 2018 में भी इसी तरह का मैच आयोजित किया था और आज की इस पहल से देश भर में टीबी उन्मूलन के संकल्प को बल मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को इस तरह के आयोजन और भी बल देंगे।