Copy of Copy of Copy of Add a heading10

IND vs ENG: भारत ने बर्मिंघम का तिलिस्म तोड़ा, इंग्लैंड को 336 रन से हराकर रचा इतिहास

देश

➤ शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने एजबेस्टन में पहली बार दर्ज की टेस्ट जीत
➤ इंग्लैंड को 608 रन का लक्ष्य, पूरी टीम 271 पर ढेर
➤ आकाश दीप ने मैच में 10 विकेट लेकर बनाया करियर बेस्ट रिकॉर्ड



भारतीय क्रिकेट टीम ने बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इतिहास रचते हुए इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हराया। यह भारत की टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से विदेश में सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला को 1-1 से बराबरी पर ला दिया है। यह पहली बार है जब भारत ने बर्मिंघम में कोई टेस्ट मैच जीता है — इससे पहले यहां खेले गए आठ मैचों में उसे सात बार हार और एक बार ड्रॉ का सामना करना पड़ा था।

शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने ना सिर्फ इंग्लैंड की पिच पर जीत दर्ज की बल्कि कई पुराने रेकॉर्ड भी तोड़े। भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और इंग्लैंड को 407 रन पर समेट कर 180 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में छह विकेट पर 427 रन बनाकर पारी घोषित की और इंग्लैंड के सामने 608 रनों का विराट लक्ष्य रखा।

Whatsapp Channel Join

पांचवें दिन इंग्लैंड की टीम 271 रन पर सिमट गई। आकाश दीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए छह विकेट झटके, जबकि पहली पारी में उन्होंने चार विकेट लिए थे। इस तरह 10 विकेट लेकर उन्होंने अपना टेस्ट करियर बेस्ट प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक सफलता मिली।

इंग्लैंड के लिए जैमी स्मिथ ने सर्वाधिक 88 रन बनाए, जबकि ब्रायडन कार्स ने 38 और स्टोक्स ने 33 रन जोड़े। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत ही आकाश दीप ने झटकों से की। स्टोक्स और जैमी स्मिथ के बीच छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन इसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई।

शुभमन गिल, जो पहले टेस्ट में हार के बाद आलोचना के घेरे में आए थे, उन्होंने शानदार वापसी करते हुए न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि टीम को जीत दिलाई और बर्मिंघम में जीत दर्ज करने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025–27 के नए चक्र में भारत अब 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। इंग्लैंड 12 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गया है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया पहले, श्रीलंका दूसरे और बांग्लादेश तीसरे स्थान पर हैं।

अब भारत और इंग्लैंड के बीच अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जिस पर अब सबकी निगाहें टिकी हैं।