पंजाब पुलिस में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। इस बार करीब 21 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिनमें 9 जिलों के SSP शामिल हैं।
आईपीएस अधिकारियों की यह नई तैनाती कई सवालों को जन्म देती है। कौन-कौन से अधिकारी कहां नियुक्त किए गए हैं, जानिए इस सूची में कौन-कौन?
- गुरमीत सिंह चौहान को SSP फिरोजपुर
- अखिल चौधरी को SSP मुक्तसर साहिब
- संदीप कुमार मलिक को SSP होशियारपुर
- अंकुर गुप्ता को SSP लुधियाना
- शुभम अग्रवाल को SSP फतेहगढ़ साहिब
- मनिंदर सिंह को SSP रूरल अमृतसर
- मोहम्मद सरफाज को SSP बरनाला
- ज्योति यादव को SSP खन्ना

