- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बीकानेर रैली में पीएम मोदी का पाकिस्तान को सीधा संदेश।
- मोदी ने कहा: “मोदी के नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है”—सीना तानकर खड़ा है भारत।
- 22 मिनट में आतंकियों का सफाया, मोदी बोले- अब सिर्फ जवाब नहीं, न्याय का नया स्वरूप है।
Operation Sindoor success: बीकानेर में आयोजित एक विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र करते हुए पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी। पीएम मोदी का आक्रोश और आत्मविश्वास उनके भाषण में झलकता रहा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भूल गया है कि मां भारती का सेवक आज सीना तानकर खड़ा है। उन्होंने कहा, “मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन लहू गर्म है… और मोदी की नसों में अब सिर्फ लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल प्रतिशोध नहीं, बल्कि न्याय का नया स्वरूप है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहले हमला घर में घुसकर किया गया था, लेकिन अब सीधा सीने पर प्रहार किया गया है। इस दौरान देशभक्ति से ओतप्रोत मोदी ने कहा, “सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।”
उन्होंने बताया कि 22 तारीख को भारत पर हुए हमले के महज 22 मिनट के भीतर भारतीय सेनाओं ने आतंकियों का सफाया कर दिया। पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है, तो दुश्मनों का क्या अंजाम होता है।” भीड़ मोदी-मोदी और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठी।
ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत भारतीय सेना ने पीओके और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर 100 से अधिक आतंकियों को ढेर किया, वहीं पाक एयरफोर्स की भी ताकत पर गंभीर चोट पहुंचाई गई। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जो तिरंगे को मिटाने चले थे, अब मिट्टी में मिल चुके हैं।