salaar trailer release

Salaar Trailer Release : जिगरी दोस्त से जानी दुश्मन बनेंगें ‘सालार’ फिल्म में प्रभाष

देश बड़ी ख़बर बॉलीवुड मनोरंजन हरियाणा

प्रभास स्टारर फिल्म सालार का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट 54 सेंकण्ड के इस ट्रेलर को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मारधाड और खून खराबे से भरपूर सालार का दूसरा ट्रेलर आपके होश उड़ा देगा। प्रभास स्टारर की इस हाई-वोलटेज एक्शन थ्रिलर फिल्म का फैंस पिछले लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है। वहीं फैंस के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए अब मेकर्स से एक्शन के भरपूर फिल्म का दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है।

कुछ दिन पहले ही फिल्म का पहला ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे दर्शको की तरफ से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिले थे। वहीं फिल्म के दूसरे ट्रेलर की बात करें तो 2 मिनट 54 सेंकण्ड के इस ट्रेलर को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। मारधाड़ और खून खराबे से भरपूर सालार का दूसरा ट्रेलर आपके होश उड़ा देगा।

new project 14 1701439933 1

ये है फिल्म की कहानी

Whatsapp Channel Join

फिल्म की कहानी पर्शियन साम्राज्य के सुलतान की है। उनके जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यों ना आए, वे अपने खूंखार सेना को बिना बताए सिर्फ एक को कहता था। सुलतान जो भी उसे लाकर देता था और जो ना चाहे उसे मिटा देता था। लेकिन कहानी में टविस्ट तो तब आएगा जब सुलतान की जी हजूरी करने वाला उसका ये दोस्त कट्टर दुश्मन बन जाता है। बता दें कि पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में सुलतान का किरदार निभा रहा है। जो एक विलेन है। वहीं उनके जिगरी दोस्त के रोल में प्रभास हो जो बाद में उसका जानी दुश्मन बन जाता है। फिल्म में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आने वाली है।

3 6

डंकी से होगा आमना-सामान

सालार के रिलीज में फेरबदल से इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है। फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं 400 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की भिड़ंत शाहरुक खान की डंकी के सात होने जा रही है। ऐसे में ये कह पाना मुश्किल है कि कमाई के मामले में कौन सी फिल्म बाजी मारती है।

4 1

कब रिलीज हो रही है फिल्म

एक्शन से भरपूर फिल्म 2 घंटे 55 मिनट की है, और इसे सेंसर बोर्ड से ए सर्टिफिकेट दिया है। यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं इस फिल्म का बजट 400 करोड़ से ज्यादा का बताया जा रहा है। फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा श्रुति हासन, टीनू वर्मा और जगपति बाबू की भी मुख्य भूमिका में नजर आंएगे।

5

फैंस ने दिल खोलकर किए कमेंट

सोशल मीडिया यूजर पहले ही इसे अच्छी रेटिंग दे चुके है। प्रभास के एक फैन ने लिखा, कार्रवाई और हिंसा की ऐसी दुनिया देखने का इंतजार नहीं कर सकते जैसा हमने पहले कभी नहीं देखा। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सालार ट्रेलर केजीएफ वाइब दे रहा है। इसके अलावा एक ट्विटर यूजर ने  ट्रेलर में रॉकी भाई उर्फ यश को देखा।

Salaar

एस.एस. राजामौली ने खरीदा सालार का पहला टिकट

कुछ दिन पहले ही डायरेक्टर एस.एस. राजामौली सालार सीजफायर का पहला टिकट खरीदकर सालार सागा में शामिल हो गए है। इस मोमेंट को साझा करते हुए, निर्माताओं ने स्टार प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, निर्देशन प्रशांत नील और निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ फ्रेम में पहला टिकट पकड़े हुए एक तस्वीर साझा किया था। अपना उत्साह व्यक्त करते हुए, होम्बले फिल्मस ने आगे कैप्शन लिखा, दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली गारू ने मायथ्री मूवी मेकर्स द्वारा जारी निजाम ग्रांट में सालार सीज फायर के लिए पहला टिकट खरीदा।