अनूपगढ़: रावला थाने के सब-इंस्पेक्टर कमल मीणा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि हेड कांस्टेबल प्यारेलाल और कांस्टेबल अखिल, सुनील, व रामनिवास को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
यह कार्रवाई 15 सितंबर 2024 को चक 13 केएनडी में एक घर से बरामद हुए 10 किलो 70 ग्राम पोस्त के मामले में मुख्य आरोपी को छोड़ देने के कारण की गई है। एसपी रमेश मौर्य ने इस मामले में आदेश जारी किए हैं और लापरवाही के लिए सख्त कदम उठाए गए हैं।