T-20 match will be held on January 11

Mohali आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 11 जनवरी को होगा टी-20 मैच, अफगानिस्तान की टीम पहुंची चंडीगढ़, भारत की टीम में दिखेंगे नए चेहरे

खेल देश पंचकुला बड़ी ख़बर हरियाणा

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ टी-20 मैच में भाग लेने के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। यह मुकाबला 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा। आज पीसीए स्टेडियम के बैक साइड वाले एरिया में नेट प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ियों ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का अभ्यास किया है। टीम चंडीगढ़ के एक होटल में ठहरी हुई है और भारतीय टीम 9 जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचेगी।

बता दें कि इब्राहिम जादरान को कप्तानी का दार्जा मिलेगा, उनके नेतृत्व में टीम चंडीगढ़ पहुंची है। इसके अलावा टीम में विकेट कीपर रहमानुल्लाह गुरबाज, इकराम अलीखिल, हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, नवीन उल हक, नूर अहमद, मुजीम उर रहमान, मोहम्मद सलीम और अन्य खिलाड़ियों ने भी चंडीगढ़ पहुंच लिया है। इस समय तक इंडिया अफगानिस्तान टी-20 मैच के लिए 35 प्रतिशत टिकटों की बिक्री हो चुकी है। टिकट्स पीसीए स्टेडियम के काउंटर के अलावा सीपी 67 मॉल मोहाली और मीना बाजार मनीमाजरा से खरीदे जा सकते हैं। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी क्रिकेट मैच के टिकट्स उपलब्ध हैं।

१०१

वहीं मैच की घोषणा के अनुसार भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। टीम में विराट कोहली और शुभमन गिल की वापसी हो रही है, जो होम ग्राउंड पर क्रिकेट प्रशंसकों के सामने होंगे। इस बार टीम में यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेंद्र शर्मा, संजू सैमसन, शिवम दूबे जैसे नए चेहरे भी दिखेंगे, टीम 9 जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचेगी।

Whatsapp Channel Join

106598826