मुर्शिदाबाद

Viral Video : सड़क पर बिखरी चांदी देख उठा-उठाकर भागने लगे लोग

देश Viral खबरें

Viral Video : बरसात के मौसम में अगर आसमान से सोना-चांदी बरसने लगे, तो आपको यह एक फिल्मी कहानी लग सकती है। लेकिन मुर्शिदाबाद के जलांगी में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने सड़क पर चांदी के दाने देखे और खुशी से झूम उठे।

जलांगी के सड़कों पर अचानक चांदी के दाने देखने को मिले। इस दृश्य को देखकर लोगों में चांदी इकट्ठा करने की होड़ मच गई। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक, हर कोई चांदी की लूट में जुट गया। लोग मान रहे थे कि चांदी आसमान से गिरी है।

सच्चाई का खुलासा

Whatsapp Channel Join

सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार से चांदी की तस्करी की जाती है। एक तस्कर के चांदी के दाने सड़क पर बिखर गए, जिससे यह चांदी लोगों के बीच फैल गई। जैसे ही स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने चांदी को इकट्ठा करने में जुट गए।

वीडियो में कैद हुआ पूरा दृश्य

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोगों के हाथ में छोटे-छोटे चांदी के मोती साफ नजर आ रहे हैं। यह पहली बार नहीं है कि ऐसा नजारा देखने को मिला है। कुछ समय पहले झारखंड में भी ऐसी ही घटना सामने आई थी, जहां लोग नदी से सोने के छोटे-छोटे दाने छानते थे।

अन्य खबरें